आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

वहीं पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत अप्रैल में होगी.

बता दें कि यह पहली बार हुआ है जब आईपीएल और पीएसएल का शेड्यूल एक साथ टकराया है.

इस दौरान साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने पीएसएल छोड़कर आईपीएल में खेलने का फैसला लिया है.

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने चोटिल लिजाद विलियम्स की जगह कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है.

वहीं कॉर्बिन को पहले ही पीएसएल की पेशावर जालमी ने लाहौर में हुए ड्रॉफ्ट्स में 13 जनवरी को टीम में शामिल किया था.

हालांकि अब कॉर्बिन ने पीएसएल से अपना नाम वापस ले लिया है.

जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके खिलाफ कानूनी नोटिस जारी कर दिया है.

इस दौरान पीसीबी ने कॉर्बिन को पीएसएल छोड़ने की वजह बताने को कहा है.

बता दें कि कॉर्बिन बॉश ने 86 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 663 रन और 59 विकेट लिए हैं.