आईपीएल 2025 की शुरूआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिए, जो सिर्फ 30 गेंदों में शतक लगाने की क्षमता रखते हैं.

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल ने लगाया है.

गेल ने यह कारनामा सिर्फ 30 गेंदों में ही किया है.

इसके अलावा यह कारनामा करने की क्षमता सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड के पास है.

जिन्होंने आईपीएल 2024 में महज 39 गेंदों में शतक जड़ा था.

हैदराबाद के अभिषेक शर्मा भी अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के दावेदार हैं.

विल जैक्स ने पिछले साल आरसीबी के लिए खेलते हुए 41 गेंदों में शतक जड़ा था. इस बार वह गेल का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव आईपीएल में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. वह भी 30 गेंदों में शतक जड़ने की क्षमता रखते हैं.

जोस बटलर इस साल गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं. वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.