आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले उन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिए जो इस बार आईपीएल में धमाल मचा सकते हैं.

अनकैप्ड प्लेयर्स में पंजाब किंग्स के शंशाक सिंह पर सभी की नजरें होंगी.

शंशाक ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. वह लीग में अब तक 24 मैचों में 161.45 की स्ट्राइक रेट से 423 रन बना चुके हैं.

इसके बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर भी सभी की निगाहें होंगी.

13 साल के वैभव ने अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 58 गेंदों में 100 रन बनाए थे. वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा इस साल अपने परफॉर्मेंस से एक बार फिर सुर्खियां बटोर सकते हैं.

आशुतोष ने आईपीएल 2024 में पंजाब के लिए 11 मैचों में 167.25 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई थी.

पंजाब के सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में 252 की स्ट्राइक रेट से 131 रन और आठ विकेट भी हासिल किए थे.

चेन्नई सुपर किंग्स के आंद्रे सिद्धार्थ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 8 मैचों में 68 की औसत से 612 रन बनाए हैं.