आईपीएल की शुरुआत 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद हुई थी और पहला आईपीएल 2008 में खेला गया था

2022 में, दो नई टीमें, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स, लीग में शामिल की गईं, जिससे टीमों की कुल संख्या 10 हो गई

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल की कुल ब्रांड वैल्यू 2023 में 10.7 बिलियन डॉलर (करीब 89 हजार करोड़ रुपए) तक पहुंच, जो 2022 से 28 फीसदी ज्यादा है

आईपीएल टीमें स्पॉन्सरशिप, मीडिया राइट्स, टिकट बिक्री, मर्चेंडाइज और प्राइज मनी से कमाई करती हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2023 में ₹247.4 करोड़ कमाए, जिसमें से ₹83.1 करोड़ स्पॉन्सरशिप से आए

आईपीएल 2023-27 के मीडिया अधिकार ₹44,075 करोड़ में बेचे गए

जिनमें से टीवी राइट्स ₹23,575 करोड़ और डिजिटल राइट्स ₹20,500 करोड़ के थे

आईपीएल टीमें टिकट बिक्री और मर्चेंडाइज से भी बहुत पैसा कमाती हैं, जिसकी कीमत ₹400 से लेकर ₹50,000 तक होती है

टिकट की कुल कमाई का 80% हिस्सा होम टीम को मिलता है

आईपीएल 2024 में जीतने वाली टीम को ₹20 करोड़ का इनाम मिला था, यह प्राइज मनी टीम और खिलाड़ियों के बीच बांटा जाता है