आईपीएल की नीलामी में इस बार राइट टू मैच (आरटीएम) नियम में बदलाव किया गया है
आरटीएम नियम के तहत कोई टीम पिछले सीजन में अपने साथ रहे खिलाड़ी को नीलामी में उसी कीमत पर वापस खरीद सकती है
जब किसी खिलाड़ी को नीलामी में बेच दिया जाता था, तो जिस टीम के पास वह खिलाड़ी पिछले सीजन में था, उसे उस खिलाड़ी को उसी कीमत पर वापस खरीदने का मौका मिलता था.
इस बार के नीलामी में, अगर कोई टीम आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करती है, तो उस खिलाड़ी के लिए आखिरी बोली लगाने वाली टीम को अपनी बोली बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा.
अगर आखिरी बोली लगाने वाली टीम अपनी बोली बढ़ाती है, तो आरटीएम कार्ड वाली टीम को बढ़ी हुई बोली को मैच करना होगा
अगर आरटीएम कार्ड वाली टीम बढ़ी हुई बोली को मैच नहीं करती है, तो खिलाड़ी आखिरी बोली लगाने वाली टीम के पास जाएगा
अगर रिंकू सिंह को नीलामी में 6 करोड़ पर मुंबई इंडियंस ने खरीदा, तो कोलकाता नाइट राइडर्स को एक और मौका मिलेगा