आईपीएल में अंपायर्स को हर मैच के दौरान सतर्क रहकर खेल पर पूरी नजर रखनी होती है

आईपीएल में अंपायरों की सैलरी को दो श्रेणियों में बांटा गया है: एलीट और डेवलपमेंटल

एलीट अंपायर्स वो होते हैं जो आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा होते हैं

एलीट अंपायर प्रति मैच लगभग 2 लाख रुपये कमाते हैं

इसके अलावा, एलीट अंपायरों को ट्रेवल और ठहरने के लिए 12,500 रुपये का डेली अलाउंस भी मिलता है

डेवलपमेंटल अंपायर्स घरेलू क्रिकेट से जुड़े होते हैं और उनकी सैलरी एलीट अंपायर्स से कम होती है

डेवलपमेंटल अंपायरों को प्रति मैच लगभग 60 हजार रुपये मिलते हैं

इन्हें डेली अलाउंस नहीं दिया जाता है

आईपीएल 2024 में अंपायर्स की सैलरी में इजाफा हुआ है

अंपायरों को स्पॉन्सरशिप से भी सालाना लगभग 7.33 लाख रुपये मिलते हैं