आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले उन खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिए जिन्होंने अब तक लीग में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है.

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. तब शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे.

वहीं 2009 में एडम गिलक्रिस्ट और 2010 में सचिन तेंदुलकर ने यह खिताब जीता था.

क्रिस गेल ने 2011, वहीं सुनील नरेन ने 2012 में इस खिताब को अपने नाम किया था.

वॉटसन ने 2013 में दूसरी बार इस खिताब को जीता था. वहीं 2014 में ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.

ऑन्द्रे रसल ने 2015, वहीं विराट कोहली ने 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया था.

बेन स्टोक्स ने 2017 और नरेन ने 2018 में दूसरी बार यह खिताब जीता था.

रसल ने 2019, जोफरा आर्चर ने 2020 और हर्षल पटेल ने 2021 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

वहीं 2022 में जोस बटलर, 2023 में शुभमन गिल और 2024 में नरेन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.