मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को मैच खेला गया.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ.

इस दौरान एक बार फिर रोहित शर्मा बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे.

रोहित सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले रोहित ने पिछले दो मैचों में 8 और 0 रन बनाए हैं.

वहीं रोहित ने पिछले 10 आईपीएल पारियों में सिर्फ 141 रन बनाए हैं.

जिसमें से उन्होंने सिर्फ एक बार 20 रनों का आंकड़ा पार किया है.

रोहित के खराब प्रदर्शन के बावजूद मुंबई ने गेंदबाजों की दम पर यह मैच जीत लिया.

डेब्यूटांट अश्विनी कुमार ने चार विकेट लेकर केकेआर को 116 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई.

वहीं बल्लेबाजी में रेयान रिकल्टन ने 62 रनों की पारी खेलकर टीम को आठ विकेटों से जीत दिला दी.