आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान एक खिलाड़ी ने बताया कि वह आईपीएल के पहले सीजन में बॉल बॉय था.

बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं.

जिनकी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था.

अब इस साल वह पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे.

इंटरव्यू के दौरान अय्यर ने बताया कि वह सिर्फ एक मैच के लिए नहीं बल्कि पूरे सीजन में बॉल बॉय के रूप में मैदान के अंदर मौजूद थे.

वहीं उन्हें आईपीएल में पहली बार खेलने का मौका 2015 में मिला.

इस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2.60 करोड़ रूपये में खरीदा था.

अय्यर ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

बता दें कि पंजाब किंग्स अपने कैम्पेन की शुरुआत 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी.