IPL 2025 की शुरुआत मार्च से होना है. मेगा ऑक्शन के बाद टीमों में पिछले साल से काफी ज्यादा बदलाव हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने IPL 2024 में कप्तानी करने वाले फाफ डू प्लेसिस को ऑक्शन में नहीं खरीदा. ऐसे में बैंगलोर इस साल नए कप्तान के साथ उतरेगी. रिपोर्ट्स की माने तो विराट एक बार फिर कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. पंजाब किंग्स अपने सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को इस साल कप्तानी सौंप सकती है. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2024 में उन्हें खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को इस साल ऑक्शन में रिटेन नहीं किया है. इस साल कोलकाता कप्तानी के लिए अनुभवी अजिंक्य रहाणे की तरफ देख सकती है. दिल्ली कैपिटल्स अपने कप्तान रिषभ पंत को इस साल ऑक्शन में रिटेन नहीं किया है. दिल्ली के पास नए कप्तान के तौर पर केएल राहुल और फाफ डू प्लेसिस के रुप में दो अनुभवी विकल्प है. केएल राहुल के न होने से इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स भी नए कप्तान के साथ उतरेगी. रिषभ पंत टीम की कमान संभाल सकते हैं.