अरविंद एंड कंपनी शिपिंग आईपीओ नए सप्ताह में ओपन हो रहा है



यह एसएमई आईपीओ 12 अक्टूबर को खुलने वाला है



और 16 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकेगी



कपंनी आईपीओ से करीब 15 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है



इस इश्यू के लिए 45 रुपये शेयर का फिक्स्ड प्राइस रखा गया है



आईपीओ के एक लॉट में 3000 शेयर रहेंगे



इस तरह एक लॉट के लिए 1.35 लाख रुपये की जरूरत होगी



इसकी लिस्टिंग 19 अक्टूबर को होगी



इसके शेयर एनएसई एसएमई इमर्जिंग प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे



अभी ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का प्रीमियम उपलब्ध नहीं है