IQOO 12 5G के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है



ये भारत का पहला फोन है जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिल रहा है



फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा जिसका AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से ज्यादा है



इस फोन की परफॉरमेंस कमाल की रहने वाली है



नए चिपसेट के अलावा इस फ्लैगशिप फोन में 64MP का टेलीफोटो कैमरा 100x डिजिटल जूम के साथ मिलेगा जो इस तरह के फोन में पहली बार है



प्री-बुक करने पर आप न केवल फोन को अन्य लोगों से पहले आर्डर कर पाएंगे बल्कि आपको बैंक ऑफर्स और एक गिफ्ट भी मिलेगा



कंपनी फोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को vivo TWS Air बड्स फ्री में देगी



वैसे इन बड्स की कीमत अमेजन पर 2,999 रुपये है



IQOO 12 में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी



चीन में आज Oneplus 12 लॉन्च हो रहा है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SOC मिल सकता है. भारत में ये फोन जनवरी में एंट्री करेगा