3 जनवरी को आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर संग शादी की 3 जनवरी को आयरा ने नूपुर संग रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज की थी इसके बाद कपल पारंपरिक तरीके से शादी करने उदयपुर पहुंचा लेकिन कपल ने यहां क्रिश्चियन रिति रिवाज से शादी रचा कर सबको हैरान कर दिया शादी के फंक्शन्स 8-10 जनवरी तक उदयपुर के एक लग्जरी होटल में हुए कपल का एक विडियो सामने आया है जिसमें आयरा और नूपुर शादी के बाद वेन्यू से एग्जिट लेते दिख रहे हैं आयरा ने अपने हाथ में व्हाईट कलर का गुलदस्ता पकड़ा हुआ है आयरा ने व्हाइट गाउन पहना है जो शोल्डर से नेट का है आयरा की प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई हैं इस तस्वीर में आयरा अपने संगीत फंक्शन को एंजॉय करती दिख रही हैं