आमिर खान की लाडली आयरा ने मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली है कोर्ट मैरिज के बाद दोनों पति-पत्नी उदयपुर में भी ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं जिसके चलते दोनों उदयपुर के लिए रवाना भी हो चुके हैं नूपुर-आयरा को इसी के चलते एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया एयरपोर्ट पर आयरा ने ऑरेंज क्रॉप टॉप के साथ ये ग्रीन कॉर्ड सेट पहना ब्लैक बूट्स के साथ आयरा ने इस लुक को कम्पलीट किया वहीं उनके पति नूपुर शिखरे ब्लैक लेदर जैकेट और जीन्स में नजर आये नूपुर-आयरा के साथ आयरा की मां रीना दत्ता भी स्पॉट हुईं वहीं एयरपोर्ट पर आयरा की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस मिथिला पालकर को भी देखा गया कुछ ही घंटो पहले आमिर को भी बेटे आजाद संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था