बीती रात आमिर की लाडली आयरा खान ने शादी रचा ली है आयरा खान ने अपने ट्रेनर नुपुर शिखरे संग शादी की है आयरा-नुपुर की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है बता दें कि अब कपल धूमधाम तरीके से एक बार फिर शादी करेगा आमिर की बेटी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी आयरा-नुपुर ने अपनी शादी के लिए ताज अरावली होटल चुना है उदयपुर में बना यह होटल किसी जन्नत से कम नहीं दिखता है जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आयरा की डेस्टिनेशन वेडिंग इस लग्जरी होटल से होगी आयरा और नुपुर की वेडिंग काफी रॉयल होने वाली है रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के फंक्शन्स के लिए कपल 3 दिन पहले वेन्यू पर पहुंचेगा