बॉलीवुड की हाई प्रोफेशनल शादियां तो हम सबने देखी हैं लेकिन आमिर खान की बेटी आयरा की शादी कुछ अलग तरह की रही 3 जनवरी को आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग शादी कर ली है आयरा खान ने अपने फादर आमिर के फिटनेस कोच नुपुर शिखरे संग शादी की इस दौरान आयरा खान चप्पल और हैरम पैंट में नजर आईं इस पर आयरा को अच्छा खासा ट्रॉल होना पड़ा आयरा से फैंस ने सवाल किया कि उनकी आउटफिट डिजाइनर कौन है आयरा और नुपुर जैसी सिंपल वेडिंग बी टाउन में बहुत कम देखने को मिलती है आयरा के दुल्हे राजा भी शॉर्ट्स में बारात लेकर पहुंचे इससे पहले आयरा और नुपुर ने 3 दिसंबर को कॉर्ट मैरिज की थी