बीती रात आमिर की लाडली आयरा खान ने शादी रचाई आयरा खान ने अपने ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी की है आयरा-नुपुर की वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है शादी के दिन नूपुर अपनी दुल्हन को लेने ब्लैक वेस्ट और शॉर्ट्स में पहुंचे थे वेडिंग वेन्यू में नूपुर 8 किलो मीटर दौड़कर पहुंचे थे वेन्यू पर पहुंच कर उन्होंने ढोल पर बैठकर जमकर डांस भी किया जिम वियर पहकर ही नूपुर ने मैरिज सर्टिफिकेट पर साइन किया इसके बाद आयरा मेहमानों को बताती हैं अब उनके पति नहाने जाएंगे ताकी रिसेप्शन के लिए तैयार हो सकें आगे वे नूपुर से बोलती हैं- गुडबाय बता दें कि नूपुर के जिम वियर पहन, शादी रचाने वाले अंदाज को देखकर बहुत से लोग उन्हे ट्रोल भी कर रहे हैं