आमिर खान की लाडली बेटी सुर्खियों में हैं दरअसल एक्टर की बेटी आयरा खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं आयरा ने अपने जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी रचाई है आयरा- नूपुर ने पहले मुंबई में कोट मैरिज की थी इसके बाद कपल ने उदयुर से डेस्टिनेशन वेडिंग की आयरा-नूपुर ने उदयपुर में तमाम प्री वेडिंग फंक्शन एंजॉय किये शादी के लिए कपल ने ताज अरावली होटल चुना था अब कपल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं तस्वीरों में आयरा व्हाइट ड्रेस पहने नजर आईं वहीं फॉर्मल ड्रेस में नूपुर भी काफी डैशिंग अंदाज में दिखे बता दें कि आमिर की प्रिंसेस ने क्रिश्चियन रीति- रिवाज से शादी रचाई है