आमिर खान की लाडली आयरा खान लगातार सुर्खियों में हैं दरअसल आयरा खान अपने शादी को लेकर चर्चा में हैं आमिर की बेटी ने हाल ही शादी रचाई है आयरा ने अपने जिम ट्रेनर नूपुर संग उदयपुर में शादी की है कपल यानी 10 जनवरी को कपल की शादी क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से हुई ग्रैंड वेडिंग के बाद अब मुंबई के लिए रवाना हुए नूपुर- आयरा इस दौरान उनके साथ आयरा की मां रीना दत्ता भी नजर आईं इस बीच आयरा के चेहरे पर काफी थकान नजर आ रही थी वहीं आयरा ने टॉप के साथ शॉर्ट्स पहना हुआ था जबकि आयरा के पति नूपुर डैशिंग लुक में नजर आए