नए साल की शुरुआत में देश ने बॉलीवुड की एक यूनिक शादी का भी खूब आंनद लिया ये शादी थी आमिर खान की बेटी आयरा खान की इस शादी में आमिर खान के दामाद नूपुर शिखरे ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा जहां नूपुर शॉर्ट्स में बारात लेकर पहुंचे थे उससे भी ज्यादा चर्चा का विष्य ये रहा कि शादी किस रीति रिवाज से हुई क्योंकि स्टेज पर न कोई पंडित था न ही काजी तो आपको बता दें कि ये शादी ना मुस्लिम रीति रिवाज से हुई ना ही हिन्दू रीति रिवाज से हुई आयरा नूपुर की शादी एक कोर्ट मैरिज है दोनों 8 जनवरी को शाही अंदाज में उदयपुर में शादी रचाने के लिए तैयार हैं आपको बता दें कि इस शादी में चुनिंदा लोग ही मौजूद थे