आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग हाल ही में शादी की है

आयरा-नूपुर ने उदयपुर में अपनी शादी रचाई थी

ग्रैंड वेडिंग के बाद मुंबई में कपल की रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई

इस पार्टी में मुकेश अंबानी- नीता अंबानी से लेकर कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं

आयरा-नूपुर की रिसेप्शन में आमिर के ऑनस्क्रीन बेटे भी पहुंचे थे

फिल्म तारे जमीन पर में इन्होंने आमिर के बेटे इशान का रोल प्ले किया था

इशान उर्फ दर्शील सफारी अब काफी हैंडसम दिखते हैं

पार्टी में उन्होंने अपने लुक से हर किसी का ध्यान खींचा

दर्शील ने नेवी ब्लू कलर की फॉर्मल ड्रेस पहनी थी

जिसमें वे काफी डैशिंग लग रहे थे