यहां देखें आमिर खान की बेटी आयरा खान की मेहंदी से रिसेप्शन तक यूनिक लुक्स आयरा खान जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग शादी कर चर्चा में हैं आयरा ने सबसे पहले मुंबई में नूपुर संग कोर्ट मैरिज की थी उस दौरान आमिर की लाडली हैरम पैंट और ब्लाज के साथ दुप्ट्टा कैरी किए नजर आई थीं कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने उदयपुर में अपनी ग्रैंड वेडिंग की मेहंदी फंक्शन में आयरा ने वाइट कलर का एथनिक आउटफिट पेयर किया था मेहंदी के बाद कपल के संगीत की तस्वीरें सामने आई संगीत में आयरा ने वेलवेट चुनरी के साथ स्टाइलिश लहंगा पहना था आमिर की लाडली ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से अपनी ग्रैंड वेडिंग की थी शादी में आयरा ने वाइट कलर की स्टाइलिश गाउन कैरी की थी शादी के बाद कपल की बीती रात मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की गई इस दौरान आयरा लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लग रहीं थीं