आमिर खान की लाडली आयरा खान हाल में कोर्ट मैरिज की है आयरा ने अपने जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे संग 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी कपल अब दोबारा रीति-रिवाज के साथ शादी करने के लिए उदयपुर पहुंच चुका है आयरा-नूपुर की डेस्टिनेशन वेडिंग में उनकी फैमली और दोस्त भी उनके साथ गए हैं इस बीच आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं तस्वीरों में सभी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं फोटो में दिख रहे सभी लोग हाथ के बल उल्टे खड़े दिख रहे हैं पोस्ट शेयर कर आयरा ने कैप्शन लिखा कैप्शन के साथ आमिर की लाडली ने पति नूपर को टैग किया और पूछा क्या ढेर सारे वर्कआउट के बिना हमारी शदी हो सकती है