इमरान खान बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रहे हैं पर्सनल लाइफ को उन्होंने हमेशा कैमरे से दूर ही रखा है लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं फोटोज आमिर खान की बेटी आयरा की शादी की है जहां इमरान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन संग पोज देते नजर आए शादी की ये फोटोज खुद लेखा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है फोटोज में इमरान और लेखा एक साथ रोमांटक पोज दे रहे हैं लहंगे में जंच रहीं लेखा के साथ सूट बूट में इमरान भी काफी अच्छे लग रहे हैं दोनों के बीच की केमिस्ट्री देख फैंस भी काफी एक्ससाइटेड हो गए हैं फैंस जल्द से जल्द दोनों को शादी करने की सलाह भी दे रहे हैं