आमिर खान की लाडली मुंबई में कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं अब आमिर आयरा की ग्रैंड वेडिंग के लिए उदयपुर रवाना हो चुके हैं छोटे बेटे आजाद के साथ आमिर को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया आमिर खान रेड कलर के शॉर्ट कुर्ते में स्पॉट हुए जिसको उन्होंने व्हाइट कलर के पैन्ट्स के साथ पेयर किया आमिर का ये लुक कईं लोगों को काफी कूल और कम्फर्टेबल लगा तो वहीं कुछ लोगों ने आमिर के इस लुक को ट्रोल भी किया छोटे बेटे आजाद के साथ आमिर ने पैप्स को काफी पोज भी दिए फोटो खिंचाने के बाद आमिर ने सबको थैंक्यू भी कहा लोगों को आमिर का ये एटीट्यूड काफी पसंद आया