आयरा-नूपुर की शादी बीते दिनों काफी चर्चा में रही है आयरा खान ने नूपुर शिखरे से उदयपुर में शादी कर ली है उससे पहले दोनों ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज भी की थी अब आमिर अपनी लाडली बेटी के लिए आज मुंबई में रिसेप्शन रखवा रहे हैं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रिसेप्शन में 2500 लोग आने वाले हैं कहा जा रहा है कि रिसेप्शन NMACC ग्राउंड में रखवाया जाएगा जहां गेस्ट्स के लिए 9 तरह की क्यूजीन्स का भी इंतजाम होगा भारत के हर कोने से डिश मेनू में शामिल होगी, जिसमें गुजराती से लेकर लखनवी और महाराष्ट्रीयन फूड शामिल किया जाएगा गेस्ट लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान, अंबानी परिवार, कपूर्स, भट्ट, देओल्स सब शामिल हैं आमिर अपनी बेटी का रिसेप्शन बेहद ही ग्रैंड तरीके से करवा रहे हैं