ईरान देश की कितनी आबादी? ईरान जनसंख्या के मामले में दुनिया में 17वें नंबर पर है देश की आबादी की बात करें तो यहां 8 करोड़ 91 लाख 72 हजार 767 लोग रहते हैं ईरान एक इस्लामिक देश है, जिसमें 99 फीसदी लोग मुसलमान हैं इतना ही नहीं इस देश में सुन्नी मुसलमान के मुकाबले शिया मुसलमान सबसे ज्यादा हैं ईरान की कुल आबादी में से 90-95 फीसदी शिया तो करीब 5 फीसदी सुन्नी मुस्लिम हैं देश में युवा लोगों की संख्या भी सर्वाधिक है, यहां करीब 30 साल की उम्र वाले लोग ज्यादा हैं ईरान के क्षेत्रफल की बात की जाए तो यहां का क्षेत्रफल 1,628,550 वर्ग किलोमीटर है दुनिया की कुल आबादी में से ईरान देश का प्रतिशत 1.1 है ईरान दुनिया में अकेला ऐसा देश है जो Iranian Solar Calendar यूज करता है