ईरान में क्यों बैन है टाई? ईरान देश पाकिस्तान में आतंकी समूह पर एयरस्ट्राइक करने के लिए चर्चाओं में है क्या आप जानते हैं कि ईरान में टाई को बैन किया गया है ईरान में टाई पहनना और इसकी बिक्री करने पर पूरी तरह से रोक है ईरान में 1971 की इस्लामी क्रांति के बाद यह कदम उठाया गया टाई को पश्चिमी संस्कृति का प्रतीक माना गया, जो उनकी नजरों में अच्छा नहीं था ईरान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी के शासन में टाई दोबारा से बाजारों में लौट आई मोहम्मद खातमी ईरान के पांचवें राष्ट्रपति थे, जो कि 1997 से 2005 के दौरान इस पद पर रहे पिछले कई सालों में बैन होने के बावजूद ईरान में टाई की बिक्री और खरीद जारी है इसके अलावा कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी भी हैं, जिन्होंने छात्रों को टाई पहनने की इजाजत दे रखी है