आज से फिर चलेगी श्री रामायण यात्रा ट्रेन, इतना है किराया श्री राम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी ये ट्रेन ये टूर बीस दिनों का होगा एसी डीलक्स ट्रेन में 156 यात्री सफर कर सकते हैं ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या होगा इसके बाद ट्रेन नेपाल जाएगी भगवान शिव की नगरी काशी भी घुमाएगी 20वें दिन ट्रेन वापस दिल्ली पहुंच जाएगी इसकी फर्स्ट क्लास की यात्रा का टिकट 1,21,735 रुपए है irctctourism.com पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं