कान्हा नेशनल पार्क घूमने के लिए IRCTC का खास पैकेज

आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है.

IRCTC इस खास पैकेज में कान्हा नेशनल पार्क घूमने का मौका दे रही है.

IRCTC के इस खास पैकेज में 4 दिन और 3 रात का टूर है, जो 25,795 में उपलब्ध है

इस पैकेज में आपको जीप की सफारी का आनंद लेने का मौका मिलेगा.

इस पैकेज में यात्री के आने जाने से लेकर खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था है.

रायपुर से इस पैकेज की शुरुआत की जाएगी. इसमें ट्रैवल इंश्‍योरेंस भी दिया जाएगा.

ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 25,795 रुपये देना होगा.

डबल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 34,355 रुपये है.

वहीं, सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति 65,035 रुपये है

5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ पैकेज 9,295 रुपये है.

पूरा टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन के लिए मिलेगा.