IREDA का आईपीओ 2023 में सबसे शानदार रहा है



इसका आईपीओ 29 नवंबर को लिस्ट हुआ था



अभी इसका प्राइस इश्यू की तुलना में 212 पर्सेंट ऊपर है



मतलब एक महीने का रिटर्न 3 गुने से ज्यादा है



अभी इसके एक शेयर का भाव 100 रुपये के पार है



जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 32 रुपये का था



इसकी लिस्टिंग 56 पर्सेंट प्रीमियम के साथ हुई थी



यह 14 दिसंबर को 123.37 रुपये के हाई तक पहुंच गया था



इसे प्रभुदास लीलाधर ने 131-133 रुपये का टारगेट दिया है



ये बातें सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए बताई गई हैं