गर्मी ने इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी बेहाल कर रखा है. कई घरों में पेट्स भी बिल्कुल फैमिली मेंबर की तरह रहते हैं. ऐसे में ज्यादातर घरों में पेट्स अपने मालिक के साथ सोते भी हैं. पर क्या एक साथ एसी रूम में आपके साथ पेट्स का सोना सेफ है. इससे आपके पेट्स की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है. एक साथ एक कमरे में सोने से इंफेक्शन हो सकता है. पेट्स के साथ बेड शेयर करना सही नहीं होता है. इससे Catch scratch disease का जोखिम बना रहता है. पालूत बिल्ली का खरोंच इंफेक्शन को बढ़ावा दे सकता है. घर के पालतू जानवरों के लिए अलग व्यवस्था करना चाहिए.