भूमि पेडनेकर की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग सिनेमाघरों में आ गई है इस फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म वीरे दी वेडिंग का सीक्वल बताया जा रहा था जिसके ऊपर डायरेक्टर करण बुलानी ने खुलकर बात किया है मिडडे से बात करते हुए करण बुलानी ने बताया कि इस फिल्म का ख्याल 4 से 5 साल पहले आया था तब एक अनोखी कहानी को लेकर रिया कपूर और राधिका आनंद के साथ चर्चा में शामिल हुआ था डायरेक्टर करण ने फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की सीक्वल के सवाल पर साफ मना कर दिया इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के अलावा शहनाज गिल, डॉली सिंह कुशा कपिला, और शिबानी बेदी स्टार हैं फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह द्वारा लिखी गई है इस फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर और एकता कपूर हैं वैसे यह फिल्म सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई है