अक्सर जब किसी से कोई बेवकूफी हो जाती है तो लोग उसे गधा बोल देते हैं

गधे को लोग ऐसे उदाहरण के तौर पर पेश करते हैं

जैसे यह जानवर पूरी तरह से मूर्ख है

आपको हैरत होगी कि गधा घोड़े से भी कहीं ज्यादा बुद्धिमान जानवर है

गधा मूर्ख न होकर असल में सीधा-साधा जानवर है

वह पूरी मेहनत से अपना काम करता है

वह अपने शरीर की तुलना से कई गुना अधिक वजन उठाता है

बुद्धिमत्ता के स्तर में यह डॉल्फिन और कुत्तों से भी ज्यादा समझदार होता है

इसमें स्मरण शक्ति और समस्या को सुलझाने की गजब की योग्यता होती है

यह अपने साथी की आवाज कई मील दूर से भी सुन लेता है.