धरती पर जीवन के लिए पानी बहुत जरूरी है

पानी को साफ करने के लिए घरों में RO सिस्टम लगने लगे हैं

इसमें से फिल्टर होकर आने वाला पानी शुद्ध माना जाता है

लेकिन ज्यादा फिल्टर किया पानी भी खतरनाक हो सकता है

पानी की शुद्धता को Total Dissolved Solids (TDS) में मापते हैं

ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की रिपोर्ट की मानें तो एक लीटर पानी में TDS की मात्रा 500 मिलीग्राम से कम हो तो वह पानी पीने योग्य है

लेकिन, यह मात्रा 250 मिलीग्राम से कम नहीं होनी चाहिए

ऐसे पानी में मौजूद खनिज आपके शरीर में नहीं पहुंच पाते

प्रति लीटर पानी में 300 से 600 मिलीग्राम TDS वाला पानी पीने योग्य माना जाता है