ज्यादातर घरों में रोटी का स्वाद बढ़ाने के लिए घी का इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: Freepik

कई लोगों को रोटी पर घी लगाने से फैट बढ़ने का भी डर रहता हैं.

Image Source: Freepik

रोटी पर घी लगाकर खाना फायदेमंद है या बिना घी लगाए, ये सवाल सबके मन में आता हैं.

Image Source: Freepik

घी और रोटी का कॉम्बो खाने में बहुत टेस्टी लगता है.

Image Source: Freepik

रोटी पर घी लगाने से रोटी का ग्लीसेमिक इंडैक्स कम हो जाता है.

Image Source: Freepik

रोटी पर घी लगाकर खाना फायदेमंद रहता है.

Image Source: Freepik

घी रोटी खाने से लीवर में पाचन से सबंधित एजाइम्स एक्टिव हो जाते हैं.

Image Source: Freepik

इससे भोजन आसानी से पचता है.

Image Source: Freepik

घी की रोटी खाने से हड्डियां मजबूत होती है.

अगर आपके मन में डाउट है कि रोटी पर घी लगाना चाहिए या नहीं तो आप बेझिझक लगा सकते हैं.