चाय के बाद सबसे ज्यादा लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं

कॉफी को सही तरीके से स्टोर न करने पर ये जम जाती है या स्वाद खराब हो जाता है

कॉफी की शीशी को फ्रिज या फ्रीजर में रख सकते हैं

इससे कॉफी पाउडर जमता नहीं और स्वाद भी बरकरार रहता है

कॉफी को जार में रखने से पहले उसमें चावल के कुछ दाने डालने से स्वाद कभी नहीं बदलता

इस तरह कॉफी को महीनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है

कई बार कॉफी में गांठ पड़ जाती है जिससे कॉफी पाउडर जम जाता है

इसके लिए शीशी में टिशु पेपर बिछा कर थोड़ी सी चाय पत्ती डाल ले

कॉफी को बाहर रखने के लिए जार के मुंह को प्लास्टिक से सील कर दें

इसके अलावा कॉफी में किसी तरह की चम्मच डाल कर न रखें.