Image Source: Pixabay

क्या स्पेस में जन्म ले सकता है बच्चा?

स्पेस में प्रजनन प्रक्रिया असंभव है हालांकि आने वाले समय के लिए कुछ नहीं कहा जा सकता



एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्पेस की माइक्रो ग्रेविटी प्रेग्नेसी को मुश्किल बनाती है



यही वजह है कि अंतरिक्ष में भ्रूण का विकास नहीं हो सकता है



भ्रूण विकसित न होने के चलते ही यहां बच्चा भी पैदा नहीं किया जा सकता



बच्चा न पैदा होने के साथ ही अतंरिक्ष में प्रजनन भी संभव नहीं है



दरअसल, पृथ्वी में मनुष्य को प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है



अगर अंतरिक्ष की बात करें तो स्पेस में मनुष्य को ऐसा वातावरण नहीं मिल सकता



स्पेस में चूहों के पैदा होने को लेकर तो काफी परीक्षण किए गए हैं



फिलहाल तो अंतरिक्ष में बच्चे पैदा करना असंभव है लेकिन वैज्ञानिक इसे सफल बनाने के प्रयासों में जुटे हैं