मूली के छिलकों को बेकार ना समझें

कई लोग मूली के छिलके को हटा देते हैं

तो कुछ लोग मूली को छिलके समेत खाना पसंद करते हैं

पर क्या मूली के छिलके खाना सही है या गलत

आप दोनों तरीकों से मूली खा सकते हैं

मूली को साफ करने का एक आसान तरीका है

मूली को पानी में अच्छे से रगड़-रगड़ कर धोएं

इससे उस पर जमी धूल-मिट्टी साफ हो जाती है

तो आप मूली को छिलके के साथ खा सकते हैं

मूली के छिलकों की चटनी भी बनाई जाती है