फटे और रूखे होठों से छुटकारा पाने के लिए लोग होठों पर वैसलीन लगाना पसंद करते हैं लेकिन क्या वैसलीन का इस्तेमाल करना सही है? कुछ लोगों का मानना हैं कि वैसलीन से होठों का रंग काला पड़ता है आपको बता दे कि वैसलीन में मिनरल ऑयल होता है अगर हम वैसलीन को लगाकर धूप में जाते हैं तो इससे हमारे होठ डार्क हो सकते हैं ऐसे में वैसलीन का यूज करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वैसलीन लगाने के बाद धूप में न जाएं.