शरीर को ठीक रखने के लिए पानी पीना जरूरी है

मगर गलत तरीके से पानी पीना नुकसान पहुंचा सकता है

रखे हुए पानी पीने से बचना चाहिए

खुले में रखा पानी नहीं पीना चाहिए

इसमें कई तरह का गंदगी मौजूद रहता है  

किसी रोगी के बॉटल में पानी पीने से बीमार होने का खतरा बढ़ सकता है

फिल्टर का ताजा पानी पीना फायदेमंद होता है

पानी की बोतल को ढक कर रखें

बोतल को हमेशा धोएं

किसी का जूठा पानी पीने से बचें