सांप से जुड़ी तो आपने बहुत बाते सुनी होगी, लेकिन क्या कभी सुना है की साप बदला भी लेते है

आइए आपको बताते हैं सांप से जुड़े कुछ फैक्ट्स

फिल्मों में अक्सर साप को बदला लेते दिखाया गया है, लेकिन ये पूरा सच नही है

दरअसल, सांप तभी हमला करते हैं जब उन्हें कोई खतरा महसूस होता है

देखा जाए तो फिल्मों में नागमणि का कॉन्सेप्ट दिखाया गया है, जो विज्ञान की दृष्टि से गलत है

क्या आपको भी लगता है नागपंचमी वाले दिन सांप दूध पीने आते है?

असल में नागपंचमी से पहले सांप को भूखा रखा जाता है, जिस वजह से वह अगले दिन दूध पी लेते है

जेसै हमारी बॉडी पार्ट डिस्लोकेट होते है, वैसे ही साप अपना जबरा डिस्लोकेट कर लेता है

सांप का निचला हिस्सा दो हिस्सों में बांटा रहता है साथ ही में वह फ्लेक्सिबल भी होता है

कोई लोग सोचते है कि सांप उड़ सकता है लेकिन यह बिल्कुल गलत है.