मंगल ग्रह हमारी धरती का सबसे करीबी ग्रह है

कई देशों की स्पेस एजेंसियां यहां जिंदगी तलाश रही हैं

वहां के हालात इंसानों के लिए काफी सख्त हैं

वहां की धरती बंजर और बेहद ठंढी है

मंगल ग्रह पर केवल पांच फ़ीसदी ऑक्सीजन है

ऐसे में वहां ज़िंदगी के पनपने की गुंजाइश बेहद कम है

वैज्ञानिकों को लगता है कि धरती के कुछ बैक्टीरिया वहां पर ज़िंदा रह सकते हैं

मंगल ग्रह और धरती के शुरुआती माहौल में ज़्यादा फ़र्क़ नहीं था

कुछ रिसर्च इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कभी वहां भी झीलें थीं

लेकिन फिर वो सख्त वातावरण के वजह से लुप्त हो गईं.