'शादीशुदा होने की जानकारी देकर पार्टनर के साथ लिव-इन में रहना धोखा नहीं' ये बात कलकत्ता हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कही लिव-इन में रहने वाले शख्स ने अगर पहले बता दिया कि वह शादीशुदा है... ...तो शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस नहीं बनता है अपनी शादी और बच्चों के बारे में बताकर लिव-इन में रहना धोखा नहीं 'धोखाधड़ी' का मतलब किसी को बेईमानी या जानबूझकर कर फुसलाना है धोखाधड़ी साबित करने के लिए आरोपी को झूठा साबित करना जरूरी है कलकत्ता हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट का वह फैसला पलटा दिया... जिसमें आरोपी पर धोखा देने के आरोप में 10 लाख का लगा था जुर्माना आरोपी ने शादी से इनकार करते हुए कर लिया था ब्रेकअप