बहुत से लोग अपने खाने के बारे में सही अनुमान नहीं लगा पाते हैं

वो समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें कितना और कब खाना चाहिए

कई बार जरूरत से ज्यादा खा लेना अपने आप में एक बीमारी हो सकती है

इस बीमारी को एक खास नाम दिया गया है

इस बीमारी को 'बुलीमिया नर्वोसा' कहा जाता है

बुलीमिया नर्वोसा से ग्रसित व्यक्ति बहुत कम समय में बहुत ज्यादा भोजन कर लेता है

इसके बाद वह वजन बढ़ने से बचने के लिए

जबरदस्ती उल्टी करके किए गए भोजन को शरीर से त्यागने का प्रयास करता है

बुलीमिया नर्वोसा से ग्रसित व्यक्ति यह महसूस करता है कि

इस बात पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है कि उसे कब और कितना भोजन करना है.