पारले-जी भारत का काफी पुराना और पॉपुलर बिस्किट ब्रांड है

ये भारत के अलावा पाकिस्तान में भी बिकता है

भारत में पारले जी के 65g वाला पैक 5 रुपये का आता है

वही पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसकी कीमत कई गुणा है

पाक में 56.5g वाला पैक 20 रुपये का बिक रहा है

वही 79g वाला पैक 50 रुपये का आता है

आर्थिक संकट के चलते पाकिस्तान में हर चीज काफी महंगी है

पारले-जी पहली बार 1938 में पारले-ग्लूको नाम से शुरू किया गया था

इसका नाम 1980 में शॉर्ट कर पारले-जी कर दिया था

साल 2020 में लॉकडाउन के चलते पारले-जी की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी.