बहुत सारे सेलिब्रिटी के बच्चों का फेक सोशल मीडिया अकाउंट बना मिल जाता है

अब ऐसा ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेटी के नाम से देखने को मिला है

इंस्टाग्राम पर मालती मैरी के नाम से एक अकाउंट सामने आया है

मालती मैरी प्रियंका और निक की बेटी का नाम है

उस अकाउंट पर 3 पोस्ट अपलोड हैं

मालती मैरी के अकाउंट के प्रियंका और निक के अलावा 12 और फॉलोअर्स हैं

उस अकाउंट को 13 लोग फॉलो कर रहे हैं

मालती मैरी अकाउंट को फिलहाल प्राइवेट रखा गया है

उस अकाउंट को लेकर प्रियंका और निक की तरफ से अभी को पुष्टी नहीं की गई है

प्रियंका और निक की बेटी मालती का जन्म 15 जनवरी 2022 को हुआ था