'स्वर्ण नगरी' के नाम से जानी जाने वाली रावण की लंका के चर्चे हर तरफ होते थे रामायण के अनुसार रावण की लंका बहुत सुंदर और खूबसूरत थी वैसे तो ये लंका कभी रावण की थी ही नहीं लंका का निर्माण रावण ने शिव जी के कहने पर माता पार्वती के लिए किया था रावण ने छल से लंका को पाया था, जिसका उन्हें माता पार्वती से श्राप भी मिला था रावण शिव जी के पास ब्राह्मण के रूप में गए थे और भिक्षा के तौर पर उसने सोने की लंका की मांग रखी भगवान शिव ने उन्हें पहचान लिया था फिर भी उन्होंने उसे निराश नहीं किया उस श्राप के चलते ही हनुमान जी ने सोने की लंका को जलाकर भस्म कर दिया था हालांकि, सवाल ये है कि क्या लंका में सभी घर सोने के थे नहीं, केवल रावण का महल सोने का बनाया गया था.