सर्दी के खराब मौसम में जुकाम की समस्याएं काफी बढ़ जाती है कहा जाता है रम और गर्म पानी से जुकाम ठीक हो जाता है शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है ऐसा अल्कोहॉल में कुछ नही होता जिससे साबित हो कि जुकाम ठीक होता है कहा जाता है इसमे डिसइंफेंक्टेंट शरीर के बैक्टीरिया को मार देता है असल में ये टॉपिकल डिसइंफेंक्टेंट होता है जिससे कुछ ही बैक्टीरिया को मारा जा सकता है शराब के सेवन से इम्यून सिस्टम वीक होता है इससे इंफेक्शन शरीर पर हावी होता है कोल्ड आदि में शराब को दवाई के रुप में पीना सही नही है ऐसी दिक्कत में सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.