हर रोज तृप्ति डिमरी से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है इस बार खबरों का बाजार तृप्ति डिमरी के रिलेशनशिप को लेकर गर्म है तृप्ति डिमरी अभी एक किसी खास दोस्त की शादी एंजॉय कर रही हैं और उस शादी से जुड़ी फोटोज लगातार शेयर भी कर रही हैं इसी बीच उनकी एक तस्वीर सैम मर्चेंट के साथ सामने आई जिसके बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट के बीच प्यार की खिचड़ी पका रही है अगर बात करें सैम मर्चेंट की तो वो एक मॉडल थे उन्होंने साल 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट जीता था अभी वे गोवा में वॉटर बीच लाउंज एंड ग्रील नाम से अपना खुद का क्लब और होटल चलाते हैं फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी ने अपनी एक खास पहचान बनाई है